JNVU BA 1st Semester Revaluation Form 2025- यदि आप जयनारायण व्यास तथा इससे संबंधित सभी कॉलेजों से बीए प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम दिया हैं एवं आप बीए प्रथम सेमेस्टर के प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं है एवं आप चाहते है कि आपकी आन्सवर कॉपी वापस चैक हो या मार्क्स वापस चैक करवाना हो तो आपको बता दें कि इसके लिए पहले एक रिवेल्यूएशन फॉर्म भरना होता है। यह फॉर्म बीए फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद जेएनवीयू की तरफ से जारी किया जाता है। जिसको आपको भरना होता है। यदि आप रिवेल्यूएशन या रिटोटलिंग फॉर्म भरने की प्रक्रिया जानना चाहते है तो आप नीचे दिए सभी स्टेप को फोलों करें। एवं रिवेल्यूएशन फॉर्म की पल-पल अपडेट पाने के लिए आप वॉट्सअप चैनल को सब्सक्राईब कर लेवें।
जेएनवीयू पुनर्मूल्यांकन फॉर्म 2025
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन फॉर्म जेएनवीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है जो छात्र अपने ग्रेड से संतुष्ट नहीं हैं, वे Revaluation fees 500 रुपये प्रति विषय जमा करवाकर रिवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन परिणाम आवेदन जमा करने के लगभग एक महीने बाद सार्वजनिक किए जाते हैं। पुनर्मूल्यांकन प्रोफेसरों की एक टीम द्वारा छात्रों के उत्तर पत्रों की समीक्षा करती हैं। JNVU REVALUATION FORM fill up करने के लिए के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फोलों करें।
जयनारायण विश्वविद्यालय से संबंधित अधिक जानकारी यहाँ देखें
यूनिवर्सिटी नाम | JVNU, JODHPUR |
सेमेस्टर | BA 1st Revaluation Form 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.jnvuiums.in |
आर्टिकल का प्रकार | Revaluation Form |
Join WhatsApp Channel | Join Now |
बीए फर्स्ट सेमेस्टर का रिवेल्यूएशन फॉर्म कैसे भरें
- BA 1st की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले JNVU यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दी गए लिंक JNVU BA 1st Semester Revaluation Form 2025 पर क्लिक करें
- जेएनवीयू की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के पश्चात् वेबसाईट के साईड में Important Links दिए हुए है
- उसके बाद Revaluation Form के ऑप्शन पर क्लिक करें
- तत्पश्चात आप एकेडेमिक सेशन को सेलेक्ट कर रोल नंबर लगावें अंत में जन्मतिथि भर कर कन्टिन्यू पर क्लिक करें
- उसके बाद एग्जामिनेशन फॉर्म ओपन हो गया है एवं अब आप इसको फिल अप कर सकते है।
BA1 Semester Result 2025 JNVU Important Links
JNVU BA 1st Semester Revaluation Form 2025 |
---|
Jai Narain Vyas University Merit list |
JNVU Latest Updates |
Official Website |
जिन छात्रों को अपने परिणामों में कोई विसंगति मिलती है, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सेमेस्टर परिणामों की घोषणा के बाद निर्धारित समय के भीतर अपना विधिवत भरा हुआ पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भेजना होगा। पुनर्मूल्यांकन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीए, बीएससी, बीकॉम semester 1, 2, 3, 4, 5, 6 और एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम और अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए पुनर्मूल्यांकन परीक्षा जुलाई-अगस्त के महीनों में आयोजित की जाती है। पुनर्मूल्यांकन परिणाम देखने के लिए इन चरणों का पालन करें:
More About JNVU
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। वर्ष 1992 में इसका नाम जोधपुर विश्वविद्यालय से बदलकर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कर दिया गया। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जिसे पहले जोधपुर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था। UGC द्वारा मान्यता प्राप्त इस यूनिवर्सिटी में BA, BSC, BCOM, MA, MSC, MCOM, BCA, BBA, LLB, BALLB, BBALLB, MBA, MCA जैसे विभिन्न विभागों में पाठ्यक्रम प्रदान करता है।